children39s-theater-performers-will-play-a-street-theater-for-office-will-ask-for-five-rupees
children39s-theater-performers-will-play-a-street-theater-for-office-will-ask-for-five-rupees

कार्यालय के लिए बाल रंगमंच के कलाकार करेंगे नुक्कड़ नाटक, मांगेंगे पांच रुपया

बेगूसराय, 15 अप्रैल (हि.स.)। नाट्य प्रशिक्षण और प्रस्तुति में सहूलियत के लिए बाल रंगमंच के कलाकार अब नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फंड इकट्ठा कर खुद की जमीन पर कार्यालय बनाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है तथा बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी बीहट में गुरुवार को बैठक कर इसकी रणनीति तय की गई है। बैठक में सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने-संवराने, शिक्षा, स्वच्छता एवं लोगों के बीच कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान पर भी चर्चा किया गया। बैठक की अध्यक्षता युवा रंगकर्मी एवं बाल रंगमंच के सचिव ऋषिकेश कुमार ने की। ऋषिकेश ने बताया कि बाल रंगमंच बरौनी के आस-पास ग्रामीण बच्चों को बाल रंगमंच के माध्यम से निःशुल्क नाट्य प्रशिक्षण देकर बच्चों को नाटक के माध्यम से शिक्षित करने का काम करती आ रही हैं। जिससे बच्चों में पढ़ने के प्रति जागरूकता फैली है। बीहट, मल्हीपुर, सिमरिया, अमरपुर बरौनी सहित आसपास के इलाकों में बाल रंगमंच के माध्यम से ग्रामीण लोगों और बच्चों के बीच सांस्कृतिक रूप से समाज में वातारण का माहौल बना है। बाल रंगमंच को मूल रूप देने की लिए स्थायी कार्यालय होने से नाट्य प्रशिक्षण एवं प्रस्तुति के साथ बेगूसराय समेत पूरे बिहार के बच्चे को सीखने का अवसर मिलेगा। जमीन के लिए कलाकार गांव-कस्बों, शहरों, विद्यालय, कोचिंग संस्थान, नाट्य समूह, शिक्षक संघ, पत्रकार संघ, ग्रामीण संगठन, कॉलेज में जाकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर मात्र पांच रुपये की सहयोग राशि मांगेंगे। जब तक कोरोना को लेकर राज्य सरकार का गाइडलाइंस है, तब तक कलाकरों के द्वारा वर्चुअल, सोशल मीडिया ने माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर सहयोग राशि के लिए अपील की जाएगी। अध्यक्ष राहत रंजन ने बताया की इसके साथ ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिससे इस मुहिम को और मजबूती मिलेगी। बैठक में बाल रंगमंच के कलाकार कुणाल, विजेंद्र, राजेश, विशाल, ऋषि, सुमित, कोषाध्यक्ष मनोरंजन, विकेश कुमार, कृष्णा, प्रियव्रत, चन्दन कुमार चार्ली एवं नवजीत आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in