children-got-information-about-the-disaster-under-the-chief-minister39s-school-safety-program
children-got-information-about-the-disaster-under-the-chief-minister39s-school-safety-program

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को मिली आपदा की जानकारी

भागलपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें बच्चों के आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य फोकल शिक्षक की सहायता से भूकंप, आगजनी, ठनका, लू सहित विभिन्न प्रकार की बिमारियों जैसे आपदाओं से बचाव संबंधित जानकारी देते हुए अपने सहपाठियों को आपदा के प्रति जागरूक करते हैं। इसी के तहत जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र की उपस्थिति में फोकल शिक्षक बिन्दु कुमारी ने वार्षिक समय सारणी अनुसार अप्रैल के प्रथम शनिवार को आपदा प्रबंधन समिति हेतु बाल प्रेरकों का चयन किया। प्रधानाध्यापक ने बच्चों को आपदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अभी हमारे सामने सबसे बड़ी आपदा कोविड 19 है। इससे सुरक्षित रहने के लिए हम मास्क तथा दो गज दूरी के नियमों का पालन करें तथा अपने अभिभावकों को जिसकी उम्र 45 वर्ष या अधिक है को टीकाकरण के लिए निवेदन करें। जिससे हमारी सुरक्षा और शिक्षण की प्रक्रिया में कोई बाधा न हो। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in