children-are-interested-in-learning-theatrical-presentation-with-recreational-activity
children-are-interested-in-learning-theatrical-presentation-with-recreational-activity

मनोरंजक गतिविधि के साथ नाट्य प्रस्तुति सीखने में मशगूल हैं बच्चे

बेगूसराय, 10 फरवरी (हि.स.)। बाल रंगमंच आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा मध्य विद्यालय बीहट में आयोजित प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में नाटक के विभिन्न और रोचक आयाम को बच्चे इन दिनों अलग-अलग रोचक तरीकों से सीख रहे हैं। नाट्य कार्यशाला के निर्देशक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से पासआउट श्याम कुमार सहनी के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चे अभिनेता बनने की तैयारी के लिए शारीरिक गतिविधि, शरीर के जॉइंट, मसल्स को फुर्तीला बनाने के लिए मनोरंजन से भरपूर गतिविधि कर रहे हैं। जिससे कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का भी अवसर मिल रहा है। नए तकनीक से प्रशिक्षण मिलने के कारण इन दिनों कार्यशाला में बच्चे सीखने के लिए ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। नाटक के विभिन्न आयाम के साथ-साथ बच्चों को नाट्य प्रस्तुति के लिए मास्क बनाना, कॉस्टयूम तैयार करना पर भी नाट्य निर्देशक श्याम कुमार सहनी बड़े ही बारीकी से सिखा रहे हैं। जबकि, कार्यशाला के संयोजक एवं सहायक निर्देशक मध्य प्रदेश नाट्य विघालय से पास आउट रवि वर्मा बच्चों को सही शब्दों का उच्चारण के लिए काम करवा रहे हैं, ताकि बच्चे शुद्ध -शुद्ध आसानी से बोल सकें। अध्यक्ष राहत रंजन ने बताया कि बाल रंगमंच बराबर नई तकनीक नई तकनीक से रूबरू करवाने के लिए लगातार कार्यशाला का आयोजन करती है। लेकिन इस बार आयोजित हो रहा यह 20 दिवसीय कार्यशाला बिल्कुल नए रहस्य से बच्चों को रूबरू करा रहा है तथा बच्चे स्वयं उत्साहित होकर ससमय में शामिल हो रहे हैं। यह कार्यशाला राष्ट्रकवि दिनकर के जनपद मेंं बाल कलाकारों की नई श्रेणी तैयार करने में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यशाला के समापन के अवसर पर 20 फरवरी को इन्हीं बाल कलाकारों के द्वारा नाटक की प्रस्तुति भी की जाएगी। नाट्य कार्यशाला में आंचल, साक्षी, पूर्णिमा, ब्यूटी, अन्नु श्री, महिमा रानी, खुशी, मीठी, ज्योतिबा, मनीषा, विजेन्द्र, कुणाल, विशाल, आकाश, रोहित, ऋषि, शिव राज, नीतीश, दीपक, शिवम, राजेश, सानू, धर्मवीर, अर्नव एवं हर्ष राज आदि बच्चे पूरे मनोयोग से नाटक प्रस्तुति का प्रशिक्षण ले रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in