Child marriage and dowry elimination task force meeting for awareness
Child marriage and dowry elimination task force meeting for awareness

जागरूकता के लिए बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक

बेगूसराय, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए गठित अनुमंडल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गरीबी के कारण आज दहेज से बचने के लिए लोग अपने बच्चों का जीवन बाल विवाह की आग में झोंक रहे हैं। इसके लिए सभी लोगों को जागरुक होना होगा और समाज को जागरूक करना होगा, तभी हमारा समाज इस अभिशाप से मुक्त हो सकता है। इस दौरान उन्होंने जिला समन्वयक आशीष कुमार को पंचायत स्तर पर कमिटी गठित कर दहेज एवं बाल विवाह रोकने एवं जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। बैठक में टास्क फोर्स के सदस्य दिलीप कुमार सिन्हा ने हर पंचायत स्तर पर जागरूकता एवं इससे बने कानून कि जानकारी दे बाल विवाह एवं दहेज पर रोकथाम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह कराने वाले को तथा इसमें जुड़े पंडित, हलुवाई समेत दोनों पक्ष को जेल एवं एक लाख रुपया दंड का प्रावधान है। इसलिए लोग बाल विवाह से बचें और समाज को बचाएं। इसके साथ ही सदस्यों ने दहेज उन्मूलन अभियान को शत-प्रतिशत लागू कराने के विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा किया। बैठक में एमआरजेडी कॉलेज के प्राचार्य, बीहट महिला कॉलेज के प्राचार्य एवं एपीएसएम कॉलेज के प्राचार्य ने भी टास्क फोर्स के उद्देश्य पर चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in