chief-minister-nitish-kumar-got-corona-vaccine
chief-minister-nitish-kumar-got-corona-vaccine

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगवाया कोरोना का टीका

पटना, 1 मार्च (हि.स.)| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार को खुद टीका लेकर की।उन्होंने पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाया। मुख्यमंत्री नीतीश का आज 70वां जन्मदिन भी है । कोरोना का टीका लेने के बाद मुख्यमंत्री आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विजय कुमार चौधरी ने भी कोरोना का टीका लिया। तीसरे चरण में 60 साल और उससे ऊपर के लोगों को टीका लगना है। बिहार में सभी नागरिकों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगेगा। निजी अस्पतालों में टीका लेने में लगने वाले शुल्क का भुगतान राज्य सरकार करेगी।राज्य में 60 साल से अधिक उम्र के करीब1.01 करोड़ नागरिकों को टीका देने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी नागरिक जरुर कोरोना की वैक्सीन लेंं। उन्होंने पत्रकारों को टीका लेने पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारों को बहुत जगह जाना होता है, इस लिए उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in