charan-paduka-yatra-will-be-taken-out-on-may-7-for-world-welfare
charan-paduka-yatra-will-be-taken-out-on-may-7-for-world-welfare

विश्व कल्याण के लिये सात मई को निकाली जायेगी चरण पादुका यात्रा

सहरसा,05 मई(हि.स.)।विश्व में कोरोना समाप्ति एवं मानव कल्याण के निमित एकादशी को पुनः चरण पादुका यात्रा निकाली जायेगी।चरण पादुका यात्रा के संचालक एवं आयोजनकर्ता आचार्य प्रभाकर ने बताया कि 7 मई को शुक्रवार प्रातः तीन बजकर पन्द्रह मिनट में साधना स्थल-खजूरी से परसरमा धाम परसरमा गोसाईं कुटि के लिए प्रस्थान करेगी।यात्रा सरकार के निर्देशानुसार कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए यह यात्रा की जाएगी। उन्होने बताया कि यह यात्रा साधना स्थल खजूरी से मुख्य मार्ग होते हुए चैनपूर, पररी, बनगांव चौक, देबना, सिहौल, बिहरा, पंचगछिया, तुनियाही पूरीख होते हुए परसरमा दिन के ग्यारह बजे पहुंच कर पूजारी बाबा को पादूका समर्पन कर यात्रा सम्पन्न होगी।करुणानिधान भगवान से विश्व कल्याण की प्रार्थना की जाएगी।गोसाईं जी इस संकट से सभी को बचाएं।छोरब नै तोहर खराम,हौ अंतर्यामी।जपते रहब तोर नाम।उन्होने कहा कि प्रत्येक माह में सबसे पवित्र तिथि कृष्ण पक्ष एवं शुक्ल पक्ष की दो एकादशी तिथि आती है। जिसमें भगवान विष्णु की पूजा आराधना कर व्रत किया जाता है । इसी अवसर पर विश्व कल्याण के निमित यह चरण पादुका यात्रा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिलता है।ज्ञात हो कि मिथिला के महान संत सिद्ध साधक परमहंस संत लक्ष्मी नाथ गोसाई की जन्मस्थली परसरमा है। वही बनगाँव में उनकी कर्मस्थली रही है। जिले एवं देश विदेश मे भी कई साधना स्थल बनी हुई है ।जहाँ भक्तो की मान्यता यह है कि बाबाजी आज भी खड़ाऊ धारण करते हैं जिसके कारण सभी कुटी पर उनके चरण पादुका की पूजा की जाती है । हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in