change-yourself-actor-before-changing-society-villain-vineet
change-yourself-actor-before-changing-society-villain-vineet

समाज को बदलने से पहले खुद को बदलें अभिनेता : खलनायक विनीत

बेगूसराय, 14 जून (हि.स.)। बेगूसराय के बाल कलाकारों को लगातार चर्चित एवं नाटक एवं फिल्म कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित करने के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के हिंदी और तेलगू फिल्मों में सुप्रसिद्ध खलनायक की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार ने सोमवार को एक दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार में शिरकत कर बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। बाल रंगमंच आर्ट एण्ड कल्चरल सोसाइटी बीहट के कलाकारों से रंगमंच में भविष्य और एक अभिनेता की जिम्मेदारी पर बातचीत में अभिनेता विनीत कुमार ने बाल कलाकारों के सवाल पर कहा कि अभिनेता समाज को बदलने से पहले खुद को बदलना जरूरी है। एक बाल कलाकार के सवाल 'जब अभिभावक नाटक करने से मना कर तो क्या करेंं' के जवाब में उन्होंने कहा कि आप अपने अभिभावक से ही लड़ो, उनको अपनी बातों से मोटिवेट करो, मनाओ और मान जाने पर ही घर से सहमति लेकर रंगमंच करो। रंगमंच हमें अपनी समझ को विकसित करने में मदद करता हैं। फिल्म 'कौवा हकनी' के निर्देशक ने कहा कि आप अपना काम सिद्धांत से कीजिए कामयाबी जरूर मिलेगी। ऑनलाइन कर्यक्रम आरोहण आर्ट फिएस्टा द्वारा आयोजित किया गया था। संजीव शांति मेहता के कोआर्डिनेशन में आयोजित सेमिनार में फिएस्टा के निदेशक नव किसलय ने भी बच्चों को प्रेरित किया। सेमिनार में बेगूसराय से बाल रंगमंच से युवा रंगकर्मी ऋषिकेश कुमार, कलाकार साक्षी, पूर्णिमा, आंचल, विशाल, कुणाल, विजेंद्र, आकाश, ऋषि, सुमित, राजेश, रोहित, सुजीत, ऋषि, गौरव, नीतीश तथा दिल्ली से सूरज कांत, स्वाति तिवारी समेत अन्य राज्यों से भी रंगकर्मी जुड़े थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in