लालू के समधी चन्द्रिका राय कोरोना संक्रमित
लालू के समधी चन्द्रिका राय कोरोना संक्रमित

लालू के समधी चन्द्रिका राय कोरोना संक्रमित

चंद्रिका राय की बेटी से तेजप्रताप का चल रहा तलाक का केस पटना, 31 जुलाई (हि.स.) । बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे के दौरान कुल 2986 नए मरीज मिले हैं। जिनमें राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के समधी व पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी शामिल हैं। उन्हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई है। लेकिन दोनों का दाम्पत्य जीवन अच्छा नहीं रहा है और दोनों के बीच तलाक का मामला पटना के एक फॅमिली कोर्ट में चल रहा है। तेजप्रताप यादव ने शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा दायर कर दिया, जो अभी भी लंबित है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच संबंध खराब हो चुके हैं। ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। तब से वे मायके में रह रही हैं। गृह विभाग के सहायक की कोरोना से मौत इस बीच ताजा खबर के अनुसार पटना में एक सचिवालय कर्मी की मौत हो गई है। 26 साल के सचिवालय सहायक निशांत में कोरोना के लक्षण थे। वह गृह विभाग में कार्यरत थे। निशांत गृह आरक्षी विभाग के सेक्शन 8 में सहायक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2018 में नौकरी ज्वाइन की थी। उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे और पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। सचिवालय कर्मी की मौत के बाद गृह विभाग में दहशत व्याप्त है। गृह विभाग में काम करने वाले कर्मियों को अब कोरोना का डर सता रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in