chaitanya-prasad-becoming-principal-secretary-of-home-department-increased-expectations-among-residents
chaitanya-prasad-becoming-principal-secretary-of-home-department-increased-expectations-among-residents

चैतन्य प्रसाद के गृह विभाग के प्रधान सचिव बनने से गयावासियों में बढ़ी उम्मीदें

गया, 28 फरवरी (हि.स.)। बिहार सरकार की ओर से 1990 बैच के आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाये जाने से गया के लोगों में एक उम्मीद जगी है। चैतन्य प्रसाद आईआईटी कानपुर से पास आउट है। चैतन्य प्रसाद के गृह विभाग के प्रधान सचिव बनने की सूचना मिलते ही सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रसाद के नेतृत्व में बिहार में लाॅ एंड आडर की स्थिति में और सुधार आएगा। गया जब अतिनक्सल प्रभावित जिलों में शुमार था।तब चैतन्य प्रसाद को गया के जिलाधिकारी का कमान सौंपा गया था। 2005 के विधानसभा चुनाव के समय बांकेबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघासीन प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर नक्सली हमला हुआ था। नक्सलियों ने चार होमगार्ड और एक महिला मतदाता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तत्कालीनन होमगार्ड डीजी एम के सिन्हा और जोनल आईजी नीलमणि गया के हालात पर नजर बनाए हुए थे। पुलिस मुख्यालय को सूचना थी कि नक्सली पोलिंग पार्टी पर जिला मुख्यालय लौटने के वक्त हमला कर सकते हैं। दूसरी ओर चैतन्य प्रसाद ने नक्सलियों के संभावित हमले की सूचना को नजर अंदाज कर अति नक्सल प्रभावित डुमरिया, इमामगंज,रौशनगंज और बांकेबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलिंग कराने गए मतदानकर्मियों और सुरक्षा बल को हौसला अफजाई करने स्वयं उनके बीच पहुंच गए। डीएम चैतन्य प्रसाद और एसपी संजय सिंह की अगुवाई में करीब दो सौ पोलिंग कर्मी और सुरक्षा बल वापस जिला मुख्यालय गया देर शाम लौट रहे थे। नक्सलियों ने उसी दीघासीन मतदान केन्द्र के पास डीएम-एसपी के काफिले पर हमला कर दिया। नक्सलियों और पुलिस के बीच घंटों मुठभेड़ हुआ लेकिन चैतन्य प्रसाद और एसपी संजय सिंह साथ रहे मतदान कर्मियों और सुरक्षा बल को सुरक्षित जिला मुख्यालय तक पहुंचाने में कामयाब हो गए थे। चैतन्य प्रसाद के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव के कार्य काल में गया नगर निगम को करोड़ों रुपए की योजनाएं मिली। चैतन्य प्रसाद ने पितामहेश्वर जलापूर्ति योजना के लिए अलग से करोड़ों रुपए का आवंटन स्वीकृत किया। चैतन्य प्रसाद ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के रूप में गंगा नदी का जल गया तक पहुंचाने की नीतीश सरकार की योजना को त्वरित क्रियान्वन सुनिश्चित कराने में कामयाब रहे। गयावासियोंं और व्यवसायियों को काफी उम्मीद सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक डा कौशलेंद्र प्रताप सिंह और डा अनूप केडिया ने कहा है कि चैतन्य प्रसाद के गृह विभाग के प्रधान सचिव बनने से गयावासियों विशेष रूप से व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं।डा कौशलेंद्र प्रताप सिंह और डा अनूप केडिया ने उम्मीद जताई है कि चैतन्य प्रसाद के नेतृत्व में गृह विभाग सूबे में विधि- व्यवस्था को और दुरुस्त करने एवं सुशासन की परिकल्पना को साकार करने में सफल होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in