central-government-increases-oxygen-quota-for-bihar-mangal-pandey
central-government-increases-oxygen-quota-for-bihar-mangal-pandey

केंद्र सरकार ने बिहार को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया: मंगल पाण्डेय

पटना, 02 मई (हि.स.)। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को ऑक्सीजन के आवंटन का कोटा बढ़ा दिया है। अब बिहार को 214 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होगा। वहीं, रेमडेसिविर का कोटा भी केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि 21 अप्रैल से 9 मई के बीच बिहार को कुल 87,800 रेमडेसिविर की डोज आवंटित किया गया है। लगभग 28 हज़ार डोज बिहार को प्राप्त हो चुका है, जिसमें से लगभग 20 हज़ार डोज बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों एवं राज्य के सभी जिलों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के संबंध में शिकायत/सुझाव एवं परामर्श के लिए 1070 कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है, जो कोविड-19 की जांच एवं ईलाज के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in