celebrated-the-birth-anniversary-of-saint-shiromani-guru-ravidas-ji-maharaj
celebrated-the-birth-anniversary-of-saint-shiromani-guru-ravidas-ji-maharaj

मनाई गई संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती

भागलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। बिहार राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु के नेतृत्व में शनिवार को जिले के श्रीरामपुर अकबरनगर में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि सतगुरु रविदास जी जाति विशेष को समाज में सम्मान प्राप्त होने के पर्याय का पुरजोर विरोध करते थे। उनका कहना था व्यक्ति का कर्म उसे पूजने योग बनाता है। अतः ऐसे व्यक्ति की पूजा करनी चाहिए जो कर्मों से श्रेष्ठ हो समाज में बड़े छोटे का भेदभाव नहीं होना चाहिए। संत रविदास जी की जयंती उनके विचारों को सदैव स्मरण कराती है। हिमांशु ने कहा कि रैदास धर्म के पथ पर चलने वाले महान पुरुष थे। उनके विचारों सिद्धांतों को सदैव याद रखने के लिए इनकी जयंती मनाते हैं। इस अवसर पर अंजीत कुमार, अरुण चौधरी, राकेश कुमार, सुमन कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। उधर मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में संत रविदास जी की जयंती प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र तथा वार्डेन फुल कुमारी ने शिक्षकों और कर्मी की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित तथा पुष्प अर्पित करते हुए मनाया। हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in