सुशांत के फोन कॉल की सीडीआर लगी बिहार पुलिस के हाथ
सुशांत के फोन कॉल की सीडीआर लगी बिहार पुलिस के हाथ

सुशांत के फोन कॉल की सीडीआर लगी बिहार पुलिस के हाथ

बैंक स्टेटमेंट की प्रति खंगालने में जुटी पटना पुलिस सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के परिजनों से भी होगी पूछताछ पटना, 02 अगस्त (हि.स.) । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच कर रही बिहार पुलिस ने खुलासा किया है कि सुशांत जो भी मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते थे, वह उनके नाम से नहीं था। बिहार पुलिस अब इस्तेमाल होने वाले उनके सभी नंबरों का सीडीआर निकालेगी। मुंबई गई बिहार पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मोबाइल में जिस सिम का इस्तेमाल कर रहे थे, वे उनके नाम पर नहीं थे। एक सिम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर है। सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने आरोप लगाया था कि सुशांत का मोबाइल खुद रिया रिसीव करती थी। वह सुशांत से किसी की बात भी नहीं होने देती थी। सीडीआर से खुलासा होगा कि रिया किससे क्या बात करती थी। पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पटना पुलिस को सुशांत के बैंक स्टेटमेंट की प्रति उपलब्ध हो गई है। इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। बिहार पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर ,जिसने आत्महत्या कर ली थी, उसके परिजनों से भी संपर्क किया है, लेकिन किसी ने पुलिस का कॉल रिसीव नहीं किया। बिहार पुलिस पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के परिवार से भी पूछताछ की तैयारी में है। पुलिस दोनों की मौत के बीच कुछ कनेक्शन के बारे में पता लगाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in