cdpo-dismantles-corona-rules-by-inviting-general-assembly-without-masking
cdpo-dismantles-corona-rules-by-inviting-general-assembly-without-masking

बिना मास्क लगाए आमसभा कर सीडीपीओ ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां

नवादा 24 फरवरी (हि.स.)।जिले के मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर गांव में बुधवार को आंगनवाड़ी सहायिका चयन को ले आयोजित आमसभा में नारदीगंज सीडीपीओ मंजू कुमारी ने बिना मास्क लगाए बैठक कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी । आम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने नवादा के डीएम से कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली सीडीपीओ के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है ।ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर निरीह ग्रामीणों पर मास्क नहीं लगाने पर प्रशासनिक अधिकारी जुर्माना भरने को मजबूर करते हैं ।वही सीडीपीओ जैसे अधिकारी बिना मास्क लगाए ही आम सभा कर भीड़ में चयन पत्र देने का काम करती है। जिला प्रशासन के दोरंगी नीति पर रोष व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की गई । जानकारी के अनुसार जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश पर मेसकौर प्रखंड के मिर्जापुर गांव में आम सभा का आयोजन किया गया था ।जहां आम सभा में ग्रमीणों के साथ ही महिला पर्यवेक्षिका मास्क लगाकर काम कर रही थी । वहीं अपने को बड़े अधिकारी बताने वाली सीडीपीओ उस बैठक में बिना मास्क लगाए ही कार्रवाई का संचालन कराया ।जो निश्चित तौर पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसी है । ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि निरीह जनता को जुर्माना लगाया जाता है । वही इस कदर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली सरकारी अधिकारियों पर डीएम किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते। जो जिला प्रशासन के साथ ही सरकार को भी समझने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in