cctv-to-be-installed-in-residential-apartments-and-commercial-complexes
cctv-to-be-installed-in-residential-apartments-and-commercial-complexes

आवासीय अपार्टमेंट और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी लगाना होगा अनिवार्य

प्रमंडलीय सुरक्षा समिति की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने दिया निर्देश बैंकों, पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और अस्पतालों में भी 31 मार्च सीसीटीवी लगाना अनिवार्य जहां सीसीटीवी खराब पड़े हैं उसे एक माह के अंदर कराएं ठीक पटना, 01 फरवरी (हि.स.)। आवासीय अपार्टमेंट और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य होगा। रविवार को यह निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने प्रमंडलीय सुरक्षा समिति की बैठक में दिया। कहा, जिन-जिन अपार्टमेंटों में सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां 31 मार्च तक लगवाना सुनिष्चित कराएं और जहां पहले से सीसीटीवी लगे हैं और खराब हैं उसे एक माह के अंदर ठीक करा लें। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी के अधिष्ठापन और उसके सुचारू संचालन के लिए प्रमंडलीय सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने की। इसमें प्रमंडल के सभी डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, नगर आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आयुक्त ने चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन सुनिश्चित कर उसके क्रियाशीलता की प्रभावी निगरानी करने का निर्देश दिया ताकि अपराध की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखा जा सके। बैठक में जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त पटना हिमांशु शर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात अमरकेश डी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, आयुक्त के सचिव एसएम कैशर उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नालंदा, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और बक्सर के डीएम, एसपी, नगर आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नक्शा पास कराने के दौरान ही सीसीटीवी का करना होगा उल्लेख प्रमंडलीय आयुक्त अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में अपार्टमेंट र कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के नक्शा पास कराने के दौरान ही सीसीटीवी संबंधी बिंदु का उल्लेख करना आवश्यक होगा। अन्यथा नक्शा पास नहीं किया जा सकता। इसके लिए अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार, निकास द्वार, सीढ़ी, लिफ्ट के पास, पार्किंग, प्रत्येक फ्लोर पर तथा गेट पर बाहर की ओर लोकेशन के साथ सीसीटीवी लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी का न केवल अधिष्ठापन आवश्यक है, बल्कि उसकी क्रियाशीलता भी आवश्यक है। इसकी जवाबदेही वहां की सोसाईटी की होगी। अपार्टमेंट सोसाइटी से मिल रही हैं शिकायतें प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि सीसीटीवी अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों तथा आसपास की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। कई बार वहां फ्लैट मालिकों से शिकायतें मिलती हैं कि अपार्टमेंट में सुरक्षा के सही इंतजाम नहीं है। पटना नगर निगम तथा दानापुर क्षेत्र में बनने वाले नए अपार्टमेंट में भी ये शिकायतें आ रही हैं तथा कई स्थानों पर मेंटेनेंस की शिकायतें प्राप्त हो रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में 1500 से अधिक अपार्टमेंट हैं तथा समय समय पर अपार्टमेंट में रहने वालों की शिकायतों आती हैं कि सीसीटीवी का सही ढंग से रख रखाव नहीं किया जाता है तथा कईयों में है हीं नहीं। नगर निगम को थानावार अपार्टमेंट की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्रमंडलीय आयुक्त ने नगर आयुक्त को प्रत्येक थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित अपार्टमेंट एवं कॉमर्शियल कंपलेक्स की सूची तैयार करने तथा अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा के बारे में भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित अपार्टमेंट में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता का निरीक्षण कर करने का निर्देश दिया। आयुक्त ने नगर निगम एवं थानाध्यक्ष को अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा के पर्याप्त संख्या में अधिष्ठापन एवं उसकी क्रियाशीलता के बारे में सुनिश्चित करने को कहा। इन जगहों पर भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे आयुक्त ने सभी बैंकों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सीसीटीवी की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके लिए डीएम, एसपी को एलडीएम के साथ बैठक कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप में, अस्पताल में सीसीटीवी के अधिष्ठापन को कहा। इसके लिए डीएम, एसपी को संबंधित अधिकारियों-व्यक्तियों के साथ बैठक कर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in