सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच को तैयार : सुब्रमण्यम स्वामी
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच को तैयार : सुब्रमण्यम स्वामी

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच को तैयार : सुब्रमण्यम स्वामी

पटना, 29 जुलाई (हि.स.) । सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या मामले में घटनाक्रम तेजी से बदलता जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लंबी बात की है। मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत के दौरान कहा कि वे सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर कदम उठाने को तैयार हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि मैंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत की है। नीतीश कुमार से बातचीत में मैंने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस के एक्शन की तारीफ की है। पटना पुलिस को एफआईआर करने और उसके बाद तहकीकात के लिए फ्री हैंड दिये जाने की भी मैंने तारीफ की है। अब जब दो राज्यों की पुलिस मामले की जांच कर रही है तो मैं सीबीआई जांच के लिए पहल करूंगा। नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई आपत्ति नहीं है। वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि सुशांत को इंसाफ मिले और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। सीबीआई जांच की संभावना बढ़ी सुब्रमण्यम स्वामी की पहल के बाद सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में सीबीआई जांच की संभावना बढ़ने लगी है। दरअसल, किसी एक मामले में दो राज्यों की पुलिस जांच नहीं कर सकती। लेकिन महाराष्ट्र की सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को तैयार नहीं है। हालांकि मामला कोर्ट पहुंचने वाला है। ऐसे में कोर्ट सीबीआई जांच का आदेश दे सकता है। सुब्रमण्यम स्वामी कई दिनों से सुशांत सिंह राजपूत मामले को उठा रहे हैं। उन्होंने अपने वकील इशकरण सिंह भंडारी को इस मामले की जांच कर कोर्ट तक जाने का निर्देश दे रखा है। भंडारी ने अपनी टीम के साथ सुशांत सिंह मामले के सारे पहलु की पडताल की है जिसमें मुंबई पुलिस की कई गड़बड़ियां सामने आयी हैं। ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि कोर्ट में मुंबई पुलिस की फजीहत हो सकती है और मामले सीबीआई जांच करायी जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in