cbi-raids-purnia-post-office
cbi-raids-purnia-post-office

सीबीआई ने पूर्णिया डाकघर में की छापेमारी

पूर्णिया 21 मार्च (हि. स)। सीबीआई पटना की दो सदस्य टीम ने रविवार को बिहार के पूर्णिया जिले के प्रधान डाकघर में छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ की। मुख्य डाक अधीक्षक वीके सिंह से भी पूछताछ की गई। अन्य कई कर्मचारियों से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। सूचना अनुसार पूर्णिया नवादा के प्रधान डाकघर में एक साथ सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। सूचनानुसार नवादा में चार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया है और इसी कड़ी में पूर्णिया के डाकघर में भी जांच हेतु छापेमारी की गई है। जांच के दौरान पूर्णिया प्रधान डाकघर के सभी कर्मचारी हैरत व सकते में थे। डाकघर के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि यह मामला पहले से चल रहा था लेकिन हम लोगों को इस बात की पूर्ण रूप से जानकारी नहीं थी । इन लोगों ने बताया कि पूर्णिया से नवादा गए डाक अधीक्षको से जुड़ा हुआ यह मामला है। बताते चलें कि बैंकों से डाकघर में लाए गए रुपयों का हिसाब या लेखा-जोखा नहीं रखा गया ।उन पैसों के सही हिसाब नहीं मिल पा रहे हैं ।रोकड़ में उसकी कहीं चर्चा नहीं है। पूर्णिया में किसी डाक अधिकारी पल तो अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है परंतु नवादा के दो डाक अधिकारियों पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है जिनमें कपिल देव कुमार और अंबिका चौधरी हैं। जब डाकघर में ऑडिट की टीम पहुंची थी तो करोड़ों रुपये के घोटाले की बात सामने आई थी।इस मामले का कनेक्शन पूर्णिया के प्रधान डाकघर से भी मिला है। हालांकि पूर्णिया प्रधान डाकघर में भी इस तरह के बैंक और डाकघर के बीच हुए लेनदेन की फाइल को सीबीआई की टीम गहराई से जांच करने में जुटी है। हिन्दुस्थान सामाचार/नन्दकिशोर/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in