cbi-action-in-west-bengal-called-black-act-by-former-assembly-speaker
cbi-action-in-west-bengal-called-black-act-by-former-assembly-speaker

पश्चिम बंगाल में सीबीआई कार्रवाई को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बताया काली करतूत

गया, 18 मई (हि.स.) बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी एवं बंगाल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष बिंदा राय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले दिनों जो कुछ भी घटना बंगाल में घटी और जो कुछ भी बंगाल विधानसभा चुनाव के अंदर हुआ उन सभी से प्रतीत होता है कि प्रजातंत्र कहां जा रहा है ? नेताा द्वय ने कहा कि चुनी हुई सरकार ,बहुमत की सरकार को केंद्र की सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है l केंद्र और राज्य के संबंध पर प्रश्नचिन्ह लग गया। क्या प्रजातंत्र बचेगा ? उदय नारायण चौधरी और बिंदा सिंह ने आगे कहा कि राज्यपाल कहते राज्य में कानून नहीं है , भूल जाते हैं ,मुख्यमंत्री ममता के शपथ से पहले राज्यपाल एवं चुनाव आयोग के हाथ में प्रशासनिक व्यवस्था थी । नेता द्वय का आरोप है कि चुनाव के दरम्यान सीआईएसएफ के द्वारा पांच बंगाली नागरिकों को गोलीमार कर हत्या कर दी गई। राज्यपाल ने कोई संज्ञान नहीं लिया, जांच नहीं हुआ। दूसरी ओर राज्यपाल सत्ताधारी भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई को देखने के लिए कूचबिहार की यात्रा पर जाते हैं। प्रतीत होता है।बंगाल की आम नागरिकों के राज्यपाल नहीं,मात्र भाजपा के कार्यकर्ताओं के राज्यपाल हैं। आम जनता में निराशा के भाव पनप रहे हैं। इसी बीच सीबीआई के द्वारा बंगाल के बहुमत वाली सरकार , चुनी हुई सरकार के चार मंत्री एक विधायक को गिरफ्तार किया जाता है , आरोप है नारदा स्ट्रिंग ऑपरेशन। इस केस का अनुमति चुनाव परिणाम के पूर्व राज्यपाल ने दिया है। कानूनी रूप में एवं संवैधानिक रूप से बंगाल विधानसभा के सदस्यों के ऊपर केस चलाने के लिए बंगाल के विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेवारी है।इस गतिविधि से केंद्र सरकार की निष्पक्षता और राज्यपाल महोदय की निष्पक्षता समाप्त हो जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in