catch-up-program-in-all-110-secondary-schools-in-the-district-from-april-5
catch-up-program-in-all-110-secondary-schools-in-the-district-from-april-5

आगामी पांच अप्रैल से जिले के सभी 110 माध्यमिक विद्यालयों में कैच-अप प्रोग्रैम

मुंगेर, 03 अप्रैल (हि.स.)। जिले के 110 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में आगामी पांच अप्रैल से कैच-अप प्रोग्रैम शुरू करने की सारी तैयारी जिला शिक्षा विभाग ने कर ली है। शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैच-अप प्रोग्रैम के लिए हाल में प्रशिक्षण भी दिया है।मुंगेर जिला स्कूल की प्राचार्या डॉ. निशा कुमारी ने आज बताया कि आगामी पांच अप्रैल से जिला स्कूल में छात्रों के लिए कैच-अप प्रोग्रैम शुरू हो रहा है। तीन महीनों में छात्रों को पूर्व के वर्ग के महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की पढ़ाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / श्रीकृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in