case-of-misbehavior-with-patients-reached-to-civil-surgeon-at-ara-sadar-hospital
case-of-misbehavior-with-patients-reached-to-civil-surgeon-at-ara-sadar-hospital

आरा सदर अस्पताल में मरीजो के साथ दुर्व्यवहार का मामला सिविल सर्जन तक पहुंचा

आरा,4 मार्च(हि. स)।आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा के सदर अस्पताल में कुछ चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान हो उठे हैं।चिकित्सको और दलालों के गठजोड़ से मरीज दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो हैं।अब मरीज ऐसे गैर जिम्मेदार चिकित्सको की कार्यशैली को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराने में जुट गए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां आरा की रहने वाली जदयू नेत्री कुमारी पूनम पाण्डेय जब अपने फ्रैक्चर हुए पैर के इलाज के बाद हुई परेशानी को ले आरा सदर अस्पताल पहुंची।अस्पताल पहुंच एक चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने एक्सरे कराया।एक्सरे रिपोर्ट के साथ जब वह आरा सदर अस्पताल के आउटडोर में सेवा दे रहे चिकित्सक के पास पहुंची और अपनी समस्या बताया तो चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद ने उन्हें सामने खड़े एक अनजान व्यक्ति से बात कर लेने को कहा। उन्होंने जब पूछा कि ये अस्पताल के कर्मी हैं या नही तो उन्होंने कहा कि आप इनसे बात कर लें ये आपको बता देंगे कि बेहतर इलाज कहाँ होगा। पूनम पांडेय को ये समझते देर नही लगी कि ये चिकित्सक का दलाल है और चिकित्सक अपने निजी क्लिनिक में बुलाने के लिए दलाल से बात करने का सुझाव दे रहे हैं। उन्होंने आरा सदर अस्पताल में ही इलाज कराने की बात कही तो चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद ने उनके साथ न सिर्फ बहस की बल्कि उनके साथ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। पीड़ित महिला ने अपने साथ घटित घटना को लेकर एक शिकायत गुरुवार को सिविल सर्जन को की है।उन्होंने सिविल सर्जन से ऐसे कर्तव्यहीन चिकित्सक की कार्यशैली की जांच कराकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in