candle-march-in-honor-of-martyrs-of-chhattisgarh
candle-march-in-honor-of-martyrs-of-chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च

सहरसा,08 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सल माओवादी के हमले में शहीद सीआरपीएफ के 22 जवानों की आत्मा की शांति को लेकर छात्र जदयू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में गुरुवार को कैंडल मार्च निकाला जो पटुआहा बजरंगबली मन्दिर के समक्ष समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं ने शहीद जवान अमर रहे,भारत माता की जय के नारों से शहर गूंज उठा। गौरव बंटी ने कहा कि आये दिन देश की सुरक्षा में खड़े जवानों के साथ नक्सलियों की कायराना हरकत को कब तक बर्दाश्त किया जायेगा। आज जिस भारत मां के वीर सैनिकों की बदौलत हम सभी अपने अपने घरों में अमन चैन की सांस लेते हैं। उन जवानों को धोखे से इतनी दर्दनाक मौत मिलती है। मुकेश शर्मा ने कहा कि इस घटना में 14 से अधिक घायल सेना के जवान अस्पताल में अभी भी भर्ती हैं। इस तरह के कायरना हमले का जवाब अविलंब देना चाहिए। सुभाष यादव ने कहा कि संगठन सरकार से इस घटना मे मृत सैनिकों के परिजनो को उचित मुआवजे देने के साथ परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करता है। सरकार को ऐसी घटना पर रोकथाम लगाने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in