Camps will be organized in remote areas in West Champaran for certificate of Divyang
Camps will be organized in remote areas in West Champaran for certificate of Divyang

पश्चिम चंपारण मे दिव्यांगों का प्रमाणपत्र के लिए सुदूरवर्ती इलाकों में लगेगा कैंप

बेतिया, 03 जनवरी (हि.स.)। कैंप लगाकर दिव्यांगों की जांच की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर जिला पदाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि कोरोना काल के कारण बहुत दिनों से दिव्यांगों की जांच नहीं हो पाई है । जिस कारण उन्हें प्रमाण पत्र नहीं उपलब्ध हो पाया है । प्रमाण पत्र के अभाव में दिव्यांग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित कई लाभों से वंचित हो जा रहा है । ऐसे में दिव्यांगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने को लेकर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाकों में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा । कैंप में चिकित्सकों की टीम के द्वारा दिव्यांगों की जांच की जाएगी एवं उसके बाद उन्हें दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा । साथ ही दिव्यांग आवश्यक उपकरणों को लेकर बुनियाद केंद्र के तकनीकियो के पास अपना आवेदन ही देंगे। आगामी 6 जनवरी से अनुमंडल के बगहा दो , बगहा एक, रामनगर व मधुबनी में कैंप लगाकर दिव्यांगों की जांच की जाएगी एवं उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ हीं साथ दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन एवं सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसको लेकर आवेदन भी लिया जाएगा। ऐसे में आरटीपीएस काउंटर का प्रबंध भी कैप स्थल के किया जाएगा। कैंप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसको के एक दिन पूर्व समाज कल्यान के सहायक निदेशक उक्त स्थन पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव विकास मित्र वह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर केम की प्रचार प्रसार को लेकर आवश्यक निर्देश भी देंगे ताकि कैंप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in