Bulls and buffaloes attacked, many women and children injured in New Year celebrations
Bulls and buffaloes attacked, many women and children injured in New Year celebrations

नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोगोंं पर सांड और भैंसोंं का हमला,कई महिलाएं व बच्चे घायल

आरा,1 जनवरी(हि. स.)।आरा में नए साल का जश्न मनाने रमना मैदान स्थित महावीर मन्दिर और पार्क में पहुंचे लोगोंं को खतरों के बीच से होकर गुजरना पड़ा।महावीर मन्दिर के आसपास बड़ी संख्या में भैसोंं और सांड ने जमकर उत्पात मचाया और भारी भीड़ पर हमला कर दिया। इससे कई लोग घायल हो गए। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे लोगोंं की इन हमलों में जान जाते जाते बची है।सांड और भैसों की लड़ाई में कई स्त्री -पुरुष और बच्चे - बच्चियां घायल हुए हैं। नए साल के अवसर पर शुक्रवार को रमना मैदान में महावीर स्थान और पार्क में भारी भीड़ उमड़ी ।इन इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम नहींं हैं। यहां बड़ी संख्या में गाय, भैंस, भैंसा और सांडोंं का जमावड़ा लगा रहता है।आसपास के खटाल चलाने वाले महावीर मन्दिर के आसपास बड़ी संख्या में दिन भर गाय, भैंस,भैंसा और सांडों को यहां छोड़ जाते हैं।ऐसे जानवर यहां महावीर स्थान आने वाले भक्तों और लोगोंं को आये दिन निशाना बनाते हैं। लोग जब इन जानवरों को हटाने के लिए कहते हैंं तो खटाल संचालक उनके साथ मारपीट करने लगते हैं। इन खटाल संचालकों की रंगदारी से मन्दिर की तरफ आने वाले लोगोंं मेंं भय बना रहता है। नए साल के अवसर रमना मैदान स्थित महावीर मन्दिर इलाके में भारी भीड़ जुटी रही और इस भीड़ में कई लोगोंं की जान संयोग से बची जब सांड और भैंसों में भीड़ में ही भिड़ंत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शी भाजपा के एक जिला पदाधिकारी ने इस घटना की सूचना आरा सदर के एसडीओ आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को फोन पर दी। एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने देर शाम हुई इन घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया और तुरन्त पुलिस बल भेजने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in