budget-to-build-self-reliant-bihar-mangal-pandey
budget-to-build-self-reliant-bihar-mangal-pandey

आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का बजटः मंगल पांडेय

कोरोना से जान बची, अब जहान भी आबाद होगा पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार बजट 2021-2022 आत्मनिर्भर बिहार और सूबे के सर्वांगीण विकास का बजट है। उन्होंने बजट के प्रावधानों की सराहना करते हुए सोमवार को यहां कहा कि 02 लाख 18 हजार 303 करोड़ के बजट में महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार और किसानों की खुशहाली पर विशेष ध्यान दिया है। यह बजट बिहार को कोरोना संकट से उबार कर आत्मनिर्भरता की राह पर ले जाने वाला है। स्वस्थ और स्वच्छ बिहार सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 38 जिले ओडीएफ घोषित किये जा चुके हैं। 11 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। बाल हृदय योजना के तहत राशि का बजट में प्रावधान किया गया है। इससे उन बच्चों का इलाज हो पाएगा, जिनके हृदय में जन्म से छेद है। कोरोना संकट के दौर में सरकार की तत्परता से लोगों की जान बची, अब कल्याणकारी बजट से जहान भी आबाद होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in