budget-session-ruckus-in-the-house-due-to-punch
budget-session-ruckus-in-the-house-due-to-punch

बजट सत्र: सदन में मुक्का दिखाने पर हुआ बवाल

पटना, 16 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में गृह विभाग के बजट पर मंगलवार को चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सदन में मुक्का दिखाने को लेकर काफी बवाल हुआ। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेताओं ने मंत्री के इस रवैये पर आपत्ति जताई। गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार को खड़ा होकर आसान को यह स्पष्ट करना पड़ा कि किस संदर्भ में उन्होंने ऐसा किया। सदन में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 66 प्रतिशत दागियों को नीतीश कुमार ने मंत्री बनाया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी से पूछा कि यह आप कैसे कह सकते हैं। आपको सदन के पटल पर साक्ष्य पेश करना होगा कि ऐसी बात है या नहीं। तेजस्वी ने इस दौरान मंत्री मुकेश सहनी का नाम लिए बिना यह कह दिया कि नीतीश कुमार ने ऐसे-ऐसे लोगों को मंत्री बना दिया है, जो चुनाव हारकर बैठे हैं। जो रिचार्ज कूपन पर चल रहे हैं। ऐसे भी मंत्री हैं, जो नौ महीने से दोनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। तेजस्वी की इस बात पर मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज तक मैं कभी जेल नहीं गया हूं और न ही कोर्ट में गया हूं। मंत्री मुकेश सहनी के बोलने के बाद गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार खड़े हो गए और उन्होंने मुक्का दिखाते हुए अपनी बात को रखा। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनसे पूछा कि क्या आप आसान को मुक्का दिखा रहे हैं। इस दौरान सदन में काफी हंगामा हुआ। सत्ता और विपक्ष के नेता उलझ गए। विपक्ष के सदस्य गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार से माफी मांगने की मांग करने लगे। राजद विधायक और वरिष्ठ नेता अलोक मेहता ने कहा कि मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने व्यवहार से यह दिखा दिया कि वह सदन की गरिमा को कहां ले जाना चाहते हैं। मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मुक्का दिखाया। यह अशोभनीय है। मंत्री को पूरे सदन से माफी मांगनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in