budget-session-cm-nitish-lashed-out-at-rjd-mlc-in-legislative-council
budget-session-cm-nitish-lashed-out-at-rjd-mlc-in-legislative-council

बजट सत्र: विधानपरिषद में राजद एमएलसी को सीएम नीतीश ने जमकर लताड़ा

पटना, 08 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में आज विधानपरिषद में आमतौर पर शांत रहन वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुस्से में दिखे। दरअसल विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल के दौरान सवाल पूछने को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एमएलएसी सुबोध राय को जमकर लताड़ा। बिहार विधान परिषद में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही चल रही थी। एक सवाल पर सरकार की तरफ से संबंधित विभाग के मंत्री जवाब दे रहे थें, फिर सवाल पूछने वाले सदस्य ने पूरक सवाल किया।लेकिन पूरक पूछने के साथ ही सुबोध राय भी उठ खड़े हुए और उन्होंने अपनी तरफ से दूसरा पूरक पूछ डाला। बस फिर क्या था नीतीश कुमार ने उन्हें सदन में ही नियमावली का पाठ पढ़ा दिया। नीतीश कुमार खड़े हुए और उन्होंने सुवोध राय को सीखने की नसीहत दी। सीएम नीतीश कुमार ने राजद एमएलसी को फटकार लगाते हुए बैठने के लिए कहते रहे।लेकिन सुबोध राय नहीं माने तो सीएम ने कहा कि सदन में लगातार एक साथ कई पूरक सवाल पूछने की परिपाटी नहीं रही है लेकिन मेरे ही पूरक पूछने पर मुख्यमंत्री जी को क्यों आपत्ति हो रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री का गुस्सा और ऊपर चढ़ गया उन्होंने सुबोध राय की बगल में बैठे रामचंद्र पूर्वे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें सदन की नियमावली समझाइए। नीतीश कुमार ने कहा कि सदन में अगर कोई सदस्य प्रश्न करते हैं तो पहले उनके प्रश्न का उत्तर होता है उसके बाद फिर से दूसरा पूरक पूछा जाता है यही सदन का नियम कहता है। उसके बाद सुबोध राय ने जब आपत्ति जताई तो नीतीश कुमार ने सीधे कहा कि पहले जरा नियम जानो। सुबोध राय ने कहा कि वह नियम जान रहे हैं तो नीतीश कुमार ने दोबारा कह दिया कि बैठो। इसके बाद राजद एमएलसी केवल इतना कहते नजर आए कि हम तो बैठ ही रहे हैं। काफी देर तक दोनों के बीच विधान परिषद में तू -तू मैं -मैं होती रही। इसके पहले नीतीश कुमार विधान परिषद में राजद के एमएलसी सुनील सिंह और सुबोध राय की क्लास लगा चुके हैं। आज दूसरा मौका था जब विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सुबोध राय नीतीश कुमार के निशाने पर आए। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in