budget-for-commitment-for-all-round-development-nandkishore-yadav
budget-for-commitment-for-all-round-development-nandkishore-yadav

सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता का बजट : नंदकिशोर यादव

पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार बजट 2021-22 राज्य के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवा वर्ग, किसान और महिलाएं सभी के लिए यह सौगात का पिटारा है। पूर्व मंत्री यादव ने बजट के प्रावधानों की प्रशंसा करते हुए सोमवार को यहां कहा कि यह राज्य के विकास के मार्ग को और भी सरल और सुगम बनाएगा। बजट में योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गो वंश विकास संस्थान के गठन की घोषणा और इसके लिए 500 करोड़ का बजटीय प्रावधान प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बजट में गांव से लेकर शहर के विकास पर ध्यान दिया गया है। शहरों की स्वच्छता को ध्यान में रखकर सभी शहरों में विद्युत शवदाह केंद्र बनाए जाएंगे। यह बजट बिहार के लोगों के लिए सौगातों से भरा और कल्याणकारी है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in