bseb-declared-intermediate-exam-results-girls-outperformed
bseb-declared-intermediate-exam-results-girls-outperformed

बीएसईबी ने घोषित किए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम, लड़कियों ने मारी बाजी

-विज्ञान में सोनाली और वाणिज्य में सुंगधा 471 अंक लेकर टॉपर बने -कला वर्ग में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया पटना, 26 मार्च (हि.स.)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को 3:23 बजे घोषित कर दिया। कला संकाय में मधु भारती को 463, वाणिज्य संकाय में सुगंधा कुमारी को 471 और विज्ञान संकाय में सोनाली कुमारी को भी 471 अंक प्राप्त हुए हैं। कला संकाय में मधु भारती के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। परीक्षा परिणाम में कुल 10,45950 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफलता का प्रतिशत 78.04 रहा है। कला संकाय में 77.97, वाणिज्य संकाय में 91.48 और विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है। कुल 13,0000267 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इस बार परीक्षा का परिणाम 42 दिनों के अंदर जारी हो गया है। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए 13.50 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कोरोना के प्रभाव के बीच प्रदेश के 1473 केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी बिहार शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और अपर मुख्य शिक्षा सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर की मौजूदगी में विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकायों के परिणाम जारी किए गए। इस दौरान शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तीनों संकायों में टॉपर बेटियां हैं। यह बहुत खुशी की बात है। यह राजग नीत सरकार की नीतियों के कारण हो पाया है, जो बेटियों के बीच शिक्षा के प्रचार-प्रसार का सूचक है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ी है। इस बार कुल 13 लाख 50 हजार 233 छात्र और छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा था। विज्ञान, कला और वाणिज्य तीनों संकायों के साढ़े 13 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे। पिछले साल बिहार बोर्ड ने 25 मार्च को परिणाम जारी किए थे। इस लिहाज से इस बार बोर्ड रिजल्ट जारी करने में एक दिन लेट हो गया। उम्मीद के मुताबिक इस बार बिहार बोर्ड का परिणाम बेहतर रहा। कोविड के कारण छात्रों ने घर पर रहकर ही पढ़ाई की मगर अंक अच्छे लाए। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in