brainstorming-took-place-to-remove-the-obstacles-coming-in-the-implementation-of-the-projects
brainstorming-took-place-to-remove-the-obstacles-coming-in-the-implementation-of-the-projects

परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए हुआ मंथन

पटना, 21 जून (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की पहल पर नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको और रेलवे के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सोनपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, नवगछिया, सुल्तानगंज, बेगूसराय सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के क्रियान्वयन में रेलवे के साथ एन.ओ.सी. के मुद्दे पर आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से तकनीकी कठिनाइयों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि विभिन्न विभागीय समन्वय नहीं होने की वजह से सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं समय पर पूरा नहीं हो पाती। विगत कई बैठकों में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के मार्ग में रेलवे के साथ आवश्यक समन्वय एवं सहयोग की अपेक्षा महसूस की गई थी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में रेलवे के साथ कई तकनीकी कठिनाइयों को दूर करने की दिशा में समाधान हुए हैं, जिससे परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी। बैठक के दौरान सोनपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अभियंता द्वारा बताया गया कि बड़ी मस्जिद रोड में 370 मीटर का काम रह गया है, जिसकी कार्रवाई रेलवे के साथ प्रगति पर है। मोकामा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के विषय में बताया गया कि रेलवे स्टेशन के 451 एवं 452 नंबर ब्रिज के पास स्थित क्षेत्र में अंडरपास से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का पाइप लाइन ले जाने में न्यूनतम दूरी पड़ेगी, इसी प्रकार 172 नंबर ब्रिज के समीप से पाइपलाइन ले जाने की कार्रवाई की जानी है, जिसमें रेलवे से अनापत्ति लिया जाना आवश्यक है। बैठक के दौरान रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेल ब्रिज के नीचे से किसी भी पाइपलाइन को ले जाने की अनुमति नहीं है, परंतु ब्रिज से 50 मीटर की दूरी से पाइप ले जाया जा सकता है। इसमें किसी प्रकार की तकनीकी बाधा नहीं है। वर्चुअल बैठक के दौरान उपस्थित पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर रेलवे के साथ तकनीकी कठिनाइयों के कारण अब तक अनापत्ति नहीं दी जा सकी है, उन स्थानों पर रेलवे के अभियंता बुडको के संबंधित अभियंताओं के साथ स्थल निरीक्षण कर दो दिन के अंदर इसकी तकनीक की कठिनाइयों को दूर कराएं। बैठक के दौरान जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए रेलवे के भूमि हस्तांतरण के विषय में भी विमर्श किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in