bpsc-uploaded-old-question-papers-on-the-website
bpsc-uploaded-old-question-papers-on-the-website

पुराने प्रश्न पत्रों को बीपीएससी ने वेबसाइट पर किया अपलोड

खगड़िया, 30 जून (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने वेबसाइट पर 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सभी प्रश्नपत्र ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया है और बाकी परीक्षा के प्रश्नपत्र भी आनलाइन किया जाएगा। बीपीएससी द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्र आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की मांग खगड़िया के सूचना अधिकार कार्यकर्ता ने बीपीएससी के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देकर किया था। ज्ञापन की प्रति ईमेल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सामान्य प्रशासन विभाग को भी भेजा गया है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया था कि बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट यूजर फ्रेंडली नहीं है। वेबसाइट को आसानी से उपयोग के लायक बनाया जाय। वेबसाइट पर विभिन्न परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाएं तथा माॅडल उत्तर एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जैसा कि संघ लोकसेवा आयोग के वेबसाइट पर देखा जा सकता है। मध्य प्रदेश और राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित अन्य आयोग ने पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर डाल रखे हैं तो फिर बिहार लोक सेवा आयोग पीछे क्यों है? आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन और संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार से अनुरोध किया गया था कि जनहित में अविलंब बीपीएससी द्वारा पूर्व में आयोजित सभी परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाए। सूचना अधिकार कानून के तहत भी ऐसा करना जरूरी है। 18 जून को बीपीएससी की वेबसाइट पर 64वीं राज्य संयुक्त परीक्षा के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्नपत्र आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है। खगड़िया जिला के अनेक परीक्षार्थियों ने बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार को इस प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए आयोग की वेबसाइट को और जनोपयोगी बनाने का आग्रह किया है। परीक्षा नियंत्रक ने अपनी ओर से पूरे प्रयास करने का भरोसा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजिताभ

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in