bpsc-son-of-two-office-bearers-selected-from-administrative-department
bpsc-son-of-two-office-bearers-selected-from-administrative-department

प्रशासनिक महकमा से दो पदाधिकारियों के पुत्र बीपीएससी को चयनित

मधुबनी,09 जून, (हि.स.)। जिला प्रशासन के दो वरीय पदाधिकारियों के पुत्र 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। बुुुुधवार को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच आपसी खुशी का माहौल व शुभकामनाओं की क्षण बताया गया है। प्रशासनिक महकमा में कार्यरत दोनों पदाधिकारियों को पुत्रों के बीपीएससी कंप्लीट करने पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। बताया गया कि जिला के अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मोहम्मद राजिक के पुत्र आकिब जावेद बीपीएससी की 64 में परीक्षा में सफलता हासिल की है। आकिब जावेद को रजिस्ट्रार का पद मिला है। जबकि जिला के डीपीओ आईसीडीएस डा रश्मि वर्मा के पुत्र रत्न राज ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार एवं रिश्तेदारों का नाम रौशन किया है। आईसीडीएस डा रश्मि वर्मा के पुत्र रत्न राज प्रखंड के एससी-एसटी कल्याण पदाधिकारी के पद चयनित हुआ है।रत्न राज की इस सफलता से परिवार के लोग गदगद हैं।इधर अपर समाहर्ता मो राजिक के पुत्र आकिब जावेद ने प्रथम प्रयास में ही 64वीं बीपीएससी में सफलता अर्जित किया है। बताया गया कि आइआइटी जबलपुर से बी टेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आकिब जावेद प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी में जुट गया। जावेद पिछले वर्ष यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफल हुए। लेकिन साक्षात्कार में सफल नहीं हो पाए । जावेद की लक्ष्य अभी भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाना ही बताया गया है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के पुत्रों को बिहार सर्विस कमीशन में सफलता मिलने पर जिला समाहरणालय सहित प्रखंड व अनुमंडल क्षेत्र आफीसर व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच अपने परिवार के बच्चों के बीपीएससी चयन पर खुशी का इजहार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/लम्बोदर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in