blocks-received-for-marking-quarantine-center-in-blocks
blocks-received-for-marking-quarantine-center-in-blocks

प्रखंडों में क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित करने का मिला फरमान

भभुआ,06 अप्रैल(हि स)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिला पदाधिकारी, सभी पुलिस अधीक्षक, सभी सिविल सर्जन के साथ कोविड-19 से संबंधित बैठक की। बैठक के क्रम में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दिये गये लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित कर के रखें, जिसे आवश्यकता पडने पर तत्काल शुरू किया जा सके। लक्ष्य के अनुरूप लगातार जांच का कार्य जारी रखें। सभी चौक चौराहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, मास्क चेकिंग करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंनेे सभी परिवहनों में कुल क्षमता का 50% ही लोगों को जाने और आने का निर्देश दिया। यह जानकारी मीटिंग के बाद डीएम नवदीप शुक्ल ने दी। मीटिंग में एसपी और सीएस भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in