bjp-mla-besieges-the-government-regarding-the-functioning-of-the-city-development-department
bjp-mla-besieges-the-government-regarding-the-functioning-of-the-city-development-department

नगर विकास विभाग के कामकाज को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार को घेरा

पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के दसवें दिन गुरुवार को विधानसभा में पूर्व पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने सरकार के कामकाज को लेकर सवाल खड़ा किए। प्रश्नोत्तर काल में नगर विकास विभाग के जरिए कच्ची सड़कों का निर्माण कार्य नहीं कराए जाने का मामला उठा। माले के विधायक अजीत कुशवाहा के सवाल पर सदन में काफी देर तक चर्चा हुई। इस दौरान नगर विकास समिति में विधायकों को नहीं बुलाया जाने का मामला भी उठा। इस मुद्दे पर बड़ी देर तक विधायकों ने अपनी-अपनी बात रखी। भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने नगर विकास विभाग में हो रहे बड़े खेल की तरफ उपमुख्यमंत्री एवं सह नगर विकास मंत्री तार किशोर प्रसाद का ध्यान खींचा। नंदकिशोर यादव ने कहा कि नगर विकास विभाग में पैसा खर्च करने के लिए एक अजीबोगरीब खेल खेला जा रहा है। बनी हुई सड़कों का फिर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि कच्ची सड़कों के निर्माण कार्य पर पैसे खर्च नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कच्ची सड़कों के निर्माण में और ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है, लिहाजा पुरानी सड़कों का ही निर्माण कार्य कराकर बिल बनाया जा रहा है। नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। विधायक नंदकिशोर यादव के इस बात पर उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि इस मामले को वह गंभीरता से देखेंगे। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि नगर विकास विभाग की तरफ से बनाई जाने वाली सड़कों में कोई भी कच्ची सड़क ना रहे। उधर, नगर विकास की प्रबंध समिति में विधायकों की भूमिका को लेकर सदन में विधायक इस बात की मांग करते रहे कि सरकार उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बनाए। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in