बिहार में लाॅकडाउन लगाने के लिए भाजपा नेता ने की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग

bjp-leader-demands-to-call-an-all-party-meeting-to-put-a-lockdown-in-bihar
bjp-leader-demands-to-call-an-all-party-meeting-to-put-a-lockdown-in-bihar

पटना, 26 अप्रैल( हि.स.)। बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए राजनीतिक दलों की ओर से लगातार बिहार में लाॅकडाउन की मांग उठ रही है। खास बात यह है कि लाॅकडाउन की मांग जोरदार ढंग से लगातार भाजपा ही उठा रही है।भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पहले लॉकडाउन की मांग उठाई जिसका समर्थन करते हुए विगत शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता रामसूरत राय ने भी बिहार में संपूर्ण लाॅकडाउन की मांग कर दी। इस मांग को लेकर एक और भाजपा नेता सामने आये हैं। बिहार के भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने तत्काल सर्वदलीय बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा करने और राज्य में लाॅकडाउन लगाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है। सोमवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी दलों ने बिहार में लाॅकडाउन की मांग की है। बिहार में कोरोना की स्थिति विकट है इससे राज्य सरकार भी पूरी तरह अवगत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के गरीबों के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन की घोषणा कर दी है। ऐसे में सरकार को एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाकर तत्काल परिस्थिति को देखते हुए विचार विमर्श करना चाहिए। इसके बाद जो निर्णय लेना हो सरकार ले। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह रविवार को नीतीश सरकार ने सर्वदलीय बैठक कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिये थे जिसमें सबसे बड़ा फैसला नाईट कर्फ्यू लगाने का था लेकिन इससे कोरोना पर नियंत्रण नहीं हो रहा है बल्कि आंकड़ों के अनुसार जब से नाईट कर्फ्यू लगा है तब से लगातार 11-12 हजार नये कोरोना संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। कोरोना से मौत की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी पटना, गया , भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद और बेगूसराय समेत राज्य के तकरीबन डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बता दें कि सर्वदलीय बैठक के दूसरे दिन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाते हुए अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि बिहार सरकार ने बहुत सारे फैसले लिए हैं जो आज की परिस्थिति में बहुत अनिवार्य हैं। मैं कोई विषेशज्ञ तो नहीं हूं फिर भी सभी अच्छे निर्णयों में इस एक निर्णय को समझने में असमर्थ हूं कि रात का कर्फ्यू लगाने से कोरोना वायरस का प्रसार कैसे बंद होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के इस पोस्टर का समर्थन करते हुए राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने शुक्रवार को बिहार में संपूर्ण लाॅकडाउन लगाने की मांग की ।मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि राज्य में पूर्ण लाकडाउन लगाकर ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। बिहार में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं ।ऐसे में महज नाईट कर्फ्यू लगाने से संक्रमण कम नहीं होगा। बिहार में संपूर्ण लाॅकडाउन लगना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा/विभाकर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in