कैमूर के भाजपा विधायक हुए कोरोना संक्रमित,जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कम्प
कैमूर के भाजपा विधायक हुए कोरोना संक्रमित,जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कम्प

कैमूर के भाजपा विधायक हुए कोरोना संक्रमित,जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कम्प

आरा,24 जुलाई(हि. स.)।कोरोना संकट को लेकर लोगों के साथ लगातार संपर्क में रहने वाले जनप्रतिनिधि भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। भोजपुर जिले के एक विधायक के पत्नी व पुत्र सहित कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब कैमूर जिले के भी एक विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कैमूर के विधायक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनप्रतिनिधियों के बीच हड़कम्प मच गया है। मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कैमूर के भाजपा विधायक 15 जुलाई से बुखार और खांसी से पीड़ित थे। उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी । बताया जाता है कि भाजपा विधायक ने 8-9 जुलाई को भाजपा के राज्य कार्यालय का दौरा चुनाव प्रचार की तैयारी को लेकर किया था। वहां से वापस कैमूर लौटने पर प्रधानमंत्री के पत्र को घर- घर वितरित करने के लिए विधायक ने जमकर क्षेत्र में दौरा किया था और घर -घर लोगों से मिल पत्र वितरित किया था। माना जा रहा है कि विधायक इसी दौरान कोरोना की चपेट में आ गए। अब विधायक को गृह एकान्तवास में आवासित कर दिया है जहां शुक्रवार से उनका इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in