bihar-will-strengthen-the-country39s-economy-by-producing-ethanol-shahnawaz
bihar-will-strengthen-the-country39s-economy-by-producing-ethanol-shahnawaz

बिहार एथनॉल उत्पादन कर देश की अर्थव्यवस्था को देगा मजबूती: शाहनवाज

पटना, 13 मार्च (हि.स.)। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार एथनॉल उत्पादन के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने शनिवार को पटना में आयोजित ग्राम संसद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही बिहार में उद्योगों को लेकर उम्मीदों, आकांक्षाओं और कोशिशों पर विस्तृत चर्चा की। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रदेश को विकास की पटरी पर लाने के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी और राज्य की नीतीश सरकार के साथ हमारा विभाग सतत प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि बिहार एथनॉल उत्पादन के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा। इसके लिए नीति जल्द बनायी जाएगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बेगूसराय में 55 एकड़ जमीन पेप्सी एंड को. को निवेश के लिए दिया गया है। यहां 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब निवेशकों का रेड कॉरपेट वेलकम होगा। सात दिनों में सिंगल विंडो से सभी प्रकार का क्लीयरेंस मिलेगा। इस प्रक्रिया से उद्योग लगाने वाले व्यवसायियों को सहूलियत होगी। ग्राम संसद कार्यक्रम में उद्योग विभाग की प्रस्तावित एथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने इससे जुड़े उद्यमियों के सवालों का जवाब भी दिया। राज्य में विकास की दर दो अंकों में इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार के गांवों के विकास को लेकर सरकार काम कर रही है। राज्य में विकास की दर दो अंकों में है। प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। सरकार भूमि राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के माध्यम से डिजिटलाइजेशन पर जोर दिया है। उन्होंने जाति विहीन समाज के निर्माण पर भी बल दिया। चौधरी ने कहा कि बिहार में शहरीकरण को बढ़ाने और विकास को गति देने के उद्देश्य से 100 से अधिक नए शहरी निकाय बनाए गए हैं। नए क्षेत्रों के विकास से लोगों के लिए अवसर बढ़ेंगे। पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी प्रखंडों में 2-2 करोड़ रुपये खर्च कर भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं, जिला में जिलास्तरीय प्रशिक्षण केंद्र भवन 5-5 करोड़ रुपये खर्च कर बनाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय पंचायतीराज प्रशिक्षण भवन बनेगा। उन्होंने पंचायतों के डिजिटलाइजेशन की जरूरत बताई और कहा कि इस ओर सरकार गम्भीरता से काम कर रही है। सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाएं जाएंगे जो केंद्रीकृत तरीके से ऑन और ऑफ होगी। मंत्री ने पंचायत चुनाव के बाद विभागीय स्तर पर पंचायतों के विकास को लेकर तेजी से काम करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि विधान पार्षद डॉ संजय मयूख, विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय और समाजसेवी दीपक ठाकुर के अलावा विविध क्षेत्रों के दर्जनों नामचीन हस्तियों सहित देशभर के 100 मुखिया ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in