bihar-will-be-self-sufficient-from-the-budget-presented-bjp
bihar-will-be-self-sufficient-from-the-budget-presented-bjp

पेश किए गए बजट से आत्मनिर्भर बनेगा बिहार : भाजपा

बेगूसराय, 22 फरवरी (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद की ओर से सोमवार को पेश किए गए बजट की हर ओर सराहना हो रही है। प्रदेश भाजपा मीडिया विभाग के संयोजक और बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने बजट की सराहना करते हुए कहा है कि यह बजट पूरी तरह से आत्मनिर्भर बिहार का बजट है। शहरी एवं ग्रामीण आवास, रोजगार सृजन, उद्योग, आधारभूत संरचना, उच्च शिक्षा, कृषि, पशुपालन, सुगम यातायात, मछली पालन, गांव में स्ट्रीट लाइट, तकनीकी शिक्षा, स्किल एवं स्वास्थ्य संरचना समेत तमाम क्षेत्र के विकास का खाका प्रस्तुत किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर बिहार और आत्मनिर्भर भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विकास मुखी बजट पेश किया है। इस बजट से बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। बिहार में बुजुर्गों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे, प्रगति के लक्ष्य के अंतर्गत युवा के लिए अधिक बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने, बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वंय उद्यमी बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों के लिए पशु एवं मत्स्य पालन के लिए सहायता को लेकर पांच सौ करोड़ का प्रावधान सरकार ने इस बजट में दिया है। बजट युवा, किसान, महिला एवं गरीबों के हित में है, बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्रचंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in