bihar-up-the-meeting-of-the-police-officers-of-both-the-states-for-the-prevention-of-the-increasing-criminal-incident-on-the-border-of
bihar-up-the-meeting-of-the-police-officers-of-both-the-states-for-the-prevention-of-the-increasing-criminal-incident-on-the-border-of

बिहार-उप्र. के सीमा पर बढती अपराधिक घटना की रोकथाम के लिए दोनों ही राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने की बैठक

बक्सर 08 अप्रैल (हि.स.)।बिहार-उ.प्र.के सीमापार बढती अपराधिक घटनाओं और शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने समेत आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए दोनों ही राज्यों के पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक सीमावर्ती नरही थाना (उ.प्र.) में सम्पन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए बक्सर (बिहार ) के नगर थाना प्रभारी रंजित कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी और पंचायत चुनाव को लेकर कई बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक विचार किया गया।बैठक के दौरान बिहार-उ.प्र.के सीमावर्ती छह थानों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।इस दौरान दोनों ही सीमावर्ती राज्यों की पुलिस गम्भीर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों द्वारा एक दूसरें की सीमा में शरण लिए जाने को अति गम्भीरता से लेते हुए इन अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आपसी सहयोग पर सहमती बनी। बक्सर पुलिस की सबसे बड़ी चिंता शराब बंदी के दौर में सीमावर्ती उ.प्र.के राजनितिक गलियारों में रसूक रखने वाले सफेदपोश लोग है,जिनके संरक्ष्ण में अवैध शराब का बिहार में धड़ल्ले से कारोबार किया जाता है।बैठक के दौरान बक्सर के भौगोलिक परिसीमन की जटिलता को लेकर भी एक टास्क फ़ोर्स गठन करने पर विचार किया गया। उल्लेखनीय है कि बक्सर के सिमरी ,नियाजीपुर ,ब्रह्मपुर प्रखंडो के सीमा से लगे उ.प्र.के नरही ,लक्ष्मीपुर ,भरौली ,उजियार आदी प्रखंडो के सीमावर्ती बनावट यह है कि कही कही बारह फीट का सडक ही सीमांकन है ,जहां एक ओर पूर्ण शराब बंदी है तो दूसरी ओर शराब बंदी कानून लागू नही है ऐसे में बक्सर में शराब बंदी बगैर उ.प्र.पुलिस के सहयोग के सम्भव नही है। बक्सर पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीते विधानसभा चुनाव के दौरान बक्सर एसपी समेत गाजीपुर , बलिया एसपी स्तर के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी।जिसमे बक्सर (बिहार )के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के तीन किलोमीटर के दायरे में ठेके पर शराब दुकान ना खोलने का आग्रह उ.प्र.के अधिकारियों से किया गया था।पर राजस्व की लोभ में ऐसा नही होपाया है,जिसका खामियाजा बक्सर जनपद को भुगतना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in