bihar-state-housing-board-will-be-seen-in-new-color-deputy-chief-minister
bihar-state-housing-board-will-be-seen-in-new-color-deputy-chief-minister

नए कलेवर में दिखेगा बिहार राज्य आवास बोर्ड : उपमुख्यमंत्री

पटना, 24 जून (हि.स.)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए कहा कि 1972 में गठित बिहार राज्य आवास बोर्ड के सांगठनिक स्वरूप को नई ऊर्जा के साथ काम करने की जरूरत है। डिप्टी सीएम ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि बोर्ड के सभी आठ प्रशासनिक डिवीजन के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा करें एवं आवास बोर्ड की अतिक्रमण की गई संपत्तियों को मुक्त कराने के लिए ठोस समाधान की रूपरेखा प्रस्तुत की जाए, ताकि इस संबंध में कारगर निर्णय किया जा सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार राज्य आवास बोर्ड नए कलेवर के साथ काम करे। लोगों को प्रावधान के अनुसार फ्लैट एवं भूखंड का आवंटन या उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सुगम प्रबंध हों। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा भूखंडों का सर्वे किया गया है, जिस पर किफायती आवास नीति के अंतर्गत प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in