bihar-restoration-of-120782-teachers-hangs-federation-of-blind-did-not-accept-suggestions
bihar-restoration-of-120782-teachers-hangs-federation-of-blind-did-not-accept-suggestions

बिहार:1,20,782 शिक्षकों की बहाली का मामला लटका, फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने नहीं माना सुझाव

पटना, 28 मई (हि.स.)। बिहार में 1,20,782 शिक्षकों की बहाली का मामला फिर लटक गया है।फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने सरकार के चार प्रतिशत कोटा छोड़कर बहाली करने के सुझाव को नहीं माना है। शिक्षक नियोजन मामले में पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने सरकार के सुझाव को नहीं माना और अपना सुझाव पेश किया। इसके बाद राज्य सरकार के एडवोकेट जनरल ललित किशोर ने कोर्ट से समय मांगा है। अब अगली सुनवाई 31 मई को होगी। सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में बताया कि दिव्यांगों की वजह से सभी लोगों की बहाली प्रक्रिया रुकी हुई है। इस पर नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड ने कहा कि हम भी चाहते हैं कि बहाली प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी हो। हमें भी इसकी जल्दी है, लेकिन हमारा कानूनन हक सरकार सही तरीके से निर्धारित करे। उल्लेखनीय है कि राज्य में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के शिक्षकों के 90762 पदों और माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के 30020 पदों पर छठे चरण के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है।इस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को सरकार की ओर से मेंशनिंग के बाद की गई। फेडरेशन ने अपनी ओर से सुझाव दिया कि 15 दिनों के अंदर फिर से नोटिफाई करके दिव्यांगों से आवेदन मांग लिया जाए। 15 दिन के बाद मैरिट तैयार कर लीजिए और इसी वैकेंसी के जरिए बहाल कर लीजिए। फेडरेशन ने कहा कि बैकलॉग की बात हम अभी नहीं कर रहे। फेडरेशन की इस मांग पर एडवोकेट जनरल तैयार नहीं हुए और उन्होंने इस पर सरकार में विमर्श करने के लिए समय लिया है। कोर्ट को फेडरेशन ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगों को रिजर्वेशन देने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई, वह कानून सम्मत नहीं है। यह नहीं कर सकते कि एससी ब्लाइंड को रिजर्वेशन देंगे या एसपी ब्लाइंड या जनरल ब्लाइंड को रिजर्वेशन देंगे। इसलिए सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि कानून सम्मत तरीके से सरकार किस तरह से दिव्यांगों को रिजर्वेशन देगी। पहले से इन्हें रिजर्वेशन की जो प्रक्रिया सरकार ने शिक्षक नियोजन में अपना रखी है, वह गलत है। हाईकोर्ट को दरभंगा का उदाहरण दिया गया कि वहां रोस्टर में ब्लाइंड या डिसएबल के नाम पर कुछ वैकेन्सी रखी ही नहीं गई है। फेडरेशन ने पूछा कि चार केटेगरी में बंटना है तो सरकार बताए कि किस जिले में किस तरह रिजर्वेशन सरकार रखेगी। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in