बिहार पुलिस दारोगा बहाली में वगैर शारीरिक जांच नियुक्ति की याचिका खारिज
बिहार पुलिस दारोगा बहाली में वगैर शारीरिक जांच नियुक्ति की याचिका खारिज

बिहार पुलिस दारोगा बहाली में वगैर शारीरिक जांच नियुक्ति की याचिका खारिज

पटना,14 जून (हि स)। बिहार में बिना शारीरिक जांच के बिहार पुलिस में दारोगा पद पर बहाली में नियुक्ति करने के उम्मीदवारों के याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया था कि जिस तरीके से 133 उम्मीदवारों को शारीरिक जांच में छूट दिया गया था। वैसे ही उन्हें भी इस टेस्ट में छूट दी जाए क्योंकि स्थिति 133 अभ्यर्थियों की तरह ही है। वर्ष 2004 में हुई पुलिस भर्ती के दौरान 299 पदों के लिए शारीरिक जांच आयोजित किया गया था, जिसमे 133 उम्मीदवार पास हुए थे बाद में उन्होंने लिखित परीक्षा भी दी थी लेकिन परीक्षा में प्रश्नों को लेकर विवाद हो गया था। इसको लेकर 5 उम्मीदवारों को परीक्षा से बाहर किया गया। बाद में फिर से राज्य सरकार के द्वारा रिक्तियां निकाली गई और उन्हें समायोजित कर लिया गया। 2004 में रद्द हुई नियुक्ति को लेकर 2011 में बड़ी रिक्तियों के साथ फिर परीक्षा हुई मामला कोर्ट पहुंचा तो वर्ष 2004 में शारीरिक जांच पास कर चुके 133 उम्मीदवारों को दोबारा शारीरिक जांच में बैठने से छूट दे दीजिए इसी बात को आधार बनाकर तकरीबन 300 उम्मीदवार जो 2004 की परीक्षा में शामिल हुए थे उनलोगों ने कोर्ट में याचिका दायर कर शारीरिक जांच में छूट देने की मांग की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मुरली/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in