bihar-mild-earthquake-tremors-in-seemanchal-region
bihar-mild-earthquake-tremors-in-seemanchal-region

बिहारः सीमांचल क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके

पटना, 28 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के मुंगेर, किशनगंज और सुपौल जिलों में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि राजधानी पटना में इसका असर नहीं दिखा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके लगे, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। लोग अपने अपने घरों के बाहर निकल आए। हालांकि कुछ सेकेंड बाद ही स्थिति सामान्य हो गई। किशनगंज के हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय सहित जिले के कई प्रखंडों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, दिघलबैंक से भी भूकम्प की झटके की खबर आई है। सुपौल जिले के हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यालय सहित त्रिवेणीगंज प्रखंड सहित जिले के कई प्रखंडों में भी यह झटके महसूस किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि साात बजकर 51 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र असम का सोनितपुर बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in