bihar-is-understanding-this-dirty-game-of-corona-figures-stunning
bihar-is-understanding-this-dirty-game-of-corona-figures-stunning

कोरोना आंकड़े का यह गंदा खेल बिहार समझ रहा है:तेजस्वी

पटना, 10 मई (हि. स.)। कोरोना को लेकर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बिहार में सिर्फ 11 हजार 259 नए मामले सामने आये हैं। ऐसे में देखा जा रहा है कि पिछले पांच दिनों में संक्रमण की दर कम हुयी है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़े पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाये हैं। तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सोमवार को एक ट्वीट किया है जिसमें तेजस्वी ने लिखा है कि पिछले तीन दिनों से एक खेल हो रहा है। बिहार में कोराना के एक हजार केस घट रहा है,जबकि एक हजार जांच बढ़ रहा है यह गंदा खेल बिहार समझ रहा है। ने राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा कि मैं चुनौती देता हूं कि किसी एक दिन के कुल जांच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीजों की संख्या बताये जाए। मेरा दावा है कि पेश किए जा रहे आंकड़ों की संख्या दुगुनी से अधिक होगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े को दिखाते हुए तेजस्वी ने सरकार से सवाल किया है। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in