
सहरसा,13 मई(हि.स.)।कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद रहने के कारण बिहार शिक्षा परियोजना ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के लिए डिजिटल ई-लाइब्रेरी बनाया है।स्कूली बच्चों और शिक्षको को स्कूल बंद रहते हुए भी क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध हो पाए इसके लिए ऑनलाइन ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा शुरू किए गए ई लॉट्स यानी एवरेडी ऑफ टीचर्स एंड स्टूडेंट लॉन्च किया गया है।सहरसा समग्र शिक्षा डीपीओ मो. जियाउल होदा खान ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार का एक गौरवशाली इतिहास रहा है ।ऑनलाइन ई लाइब्रेरी उसी गौरवशाली इतिहास की पुनरावृति है ।जिस प्रकार सरकार सभी को एक समान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। अपना भी मूल दायित्व है कि सकारात्मक तरीके से समाज के एक एक बच्चे तक इसका प्रचार प्रसार करें और घर-घर जाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के निर्माण में क्वालिटी एजुकेशन का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी सीआरसी,बीआरपी के साथ सभी विद्यालय प्रधान और शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा इसे मिशन के रूप में अपना योगदान दें। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए विकसित पोर्टल और ई लाॅटस शुरू किया गया है। इसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन किताबों के साथ-साथ पाठ से संबंधित वीडियो सामग्री का भी एक ही जगह लाभ उठा सकते हैं। आने वाले समय में शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार के ट्रेनिंग मॉडल और अध्ययन सामग्रियों को अपलोड किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजय