सुशांत मामले में बिहार सरकार केंद्र से सीबीआई जांच कराने की पहल करेः न्याय मंच
सुशांत मामले में बिहार सरकार केंद्र से सीबीआई जांच कराने की पहल करेः न्याय मंच

सुशांत मामले में बिहार सरकार केंद्र से सीबीआई जांच कराने की पहल करेः न्याय मंच

दिवंगत अभिनेता की मौत मामले में पटना पुलिस की तत्परता व गंभीरता काबिलेतारीफ पटना, 29 जुलाई (हि.स.)। न्याय मंच ने दिवंगत अभिनेता सुशांत के मामले में बिहार सरकार से आगे बढ़कर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच कराने की पहल करने की मांग की है। बुधवार को न्याय मंच के लोगों ने डिजीटल माध्यम से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पटना पुलिस की तत्परता और गंभीरता की प्रशंसा की। कहा, पटना पुलिस ने अभिनेता सुशांत के पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर जो त्वरित संज्ञान लेते हुए मुंबई पहुंच कर जांच में जुट गई। इससे न्याय मंच को ही नहीं पूरे बिहार की जनता को भरोसा हो गया है कि अब सुशांत के मामले का पर्दाफाश होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। न्याय मंच के संस्थापक सदस्य सह मीडिया संयोजक पवन राठौर ने बताया कि डिजिटल संवाद में मंच के संयोजक मनोज लाल दास मनु, दीपक कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, केशव पांडेय, नीरज कुमार सिंह, अधिवक्ता रविप्रकाश, सेवानिवृत्त अधिकारी ललन सिंह, अधिवक्ता एमआर मल्लिक, चंद्रभूषण सिंह, नितेश यादव शामिल थे। मनु ने कहा कि हम सभी अभिनेता सुशांत के मामले में मुंबई पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि अभी तक इतने बड़े मामले में एक महीना से अधिक गुजर जाने के बाद भी न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही कथित आत्महत्या से पर्दा उठ सका है जो मुंबई पुलिस को संदेह के घेरे में डालती है। इससे हम सभी बिहारवासी और अभिनेता सुशांत के फैंस अचंभित और चिंतित हैं। अब पूरा विश्वास है कि पटना पुलिस निश्चित तौर पर सुशांत मामले का उदभेदन करेगी। न्याय मंच के वरिष्ठ साथी व जस्टिस फॉर सुशांत (बिहार) के अग्रणी आंदोलनकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सुशांत के मामले में पटना पुलिस की कार्यक्षमता को इसी से समझा जा सकता है कि पिता के एफआईआर दर्ज कराने के तुरंत बाद ही जांच करने पुलिस मुंबई रवाना हो गई। इससे हम सभी को न्याय की आस जगी है। साथ ही यह मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है। इस केस में बॉलीवुड की कई हस्तियों के शामिल होने की आशंका है। सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित पांच लोगों को नामजद किया है। इसलिए ऐसे हाइप्रोफाइल मामले की जांच सीबीआई से ही कराई जानी चाहिए। सीबीआई जांच की मांग को लेकर देश भर में खासकर बिहार में आंदोलन अनवरत जारी है और आगे भी जारी रहेगी। राठौर ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग बिहार के अलावा देश के कई हिस्सों से भी करोड़ों लोग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की मुखर आवाज बताती है कि आमजन भी सीबीआई जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और लॉकडॉउन की वजह से सड़कों पर आंदोलन नहीं हो पा रहा है, वरना बिहार में रोज सड़कों पर आंदोलन जारी रहता। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in