bihar-budget-session-leader-of-opposition-tejashwi-answered-the-credit-of-questions
bihar-budget-session-leader-of-opposition-tejashwi-answered-the-credit-of-questions

बिहार बजट सत्र:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के प्रश्नों का श्रेयसी सिंह ने दिया उत्तर

पटना, 23 फरवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि क्या हम नहीं चाहते हैं कि बिहार के खिलाड़ी भी अपनी पहचान बना सकें। लेकिन सरकार ने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की है।इस दौरान उन्होंने जमुई विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह का जिक्र करते हुए पूछा कि वह बताएं कि बिहार में कहीं भी अन्तरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज है, जहां बिहार की प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल सके और वे गोल्ड मेडल जीत सकें?" अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने तेजस्वी के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि बजट में इस बात की घोषणा सोमवार को ही की गई है कि राजगीर में खेल विश्वविद्यालय शुरू की जाएगी। श्रेयसी सिंह ने कहा कि जहां तक बिहार में शूटिंग रेंज शुरू करने की बात है, तो इसके लिए कला और संस्कृति मंत्री आलोक रंजन जी से बात हुई है। उन्होंने इसका भरोसा दिया है कि बिहार में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। श्रेयसी ने हंसते हुए तेजस्वी से कहा कि आप चिंता न करें इसको, हम देख लेंगे। श्रेयसी को विधानसभा अध्यक्ष ने दी नसीहत तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देने के दौरान सदन में पहली बार बोलने के दौरान श्रेयसी को विधानसभा अध्यक्ष की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। दरअसल, श्रेयसी ने बैठे-बैठे ही जवाब देना शुरू किया, तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उनसे कहा कि आप सदन की मर्यादा का पालन करें और जो कुछ कहना है, खड़े होकर कहें। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in