bihar-bandh-got-mixed-effect-in-buxar-against-government-policies
bihar-bandh-got-mixed-effect-in-buxar-against-government-policies

सरकार की नीतियों के खिलाफ बिहार बंद का बक्सर में रहा मिला जुला असर

बक्सर 26 मार्च (हि.स.)।राज्य सरकार की निरंकुशता और गत दिनों बिहार विधानसभा की अशोभनीय घटना को लेकर राजद समेत विपक्षियो का बिहार बंद का यहां मिलाजुला असर देखा गया ।बिहार प्रतिपक्ष के नेता के आवाहन पर आज सड़को पर उतरे घटक दल के नेताओं और समर्थको ने सुबह से ही विभिन्न चौक चौराहों पर धरने की शक्ल में बैठकर शहर के यातायात को पूरी तरह प्रभावित कर दिया।हलांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर के हर एक चौक-चौराहे पर पुलिस की अच्छी-खासी व्यवस्था जिला प्रशासन की और से किया गया था। संयमित पुलिस बंद के दौरान बल प्रयोग की जगह इन्तजार करना ही बेहतर माना।इसका सार्थक परिणाम यह रहा की सुबह से सड़क पर बैठे नेता व समर्थक दोपहर बाद खुद ही सड़को से उठ गये और पुनः शहर का यातायात सामान्य हो गया।आज के बंदी को लेकर राजद का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष शेष नाथ सिंह यादव ने कहा की सरकार अपनी गलत नीतियों को जबरन हम पर थोपना चाह रही है। हमारी आवाज को दबाना चाह रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय मिश्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in