bihar-assembly-adjourned-till-2-pm-in-sitamarhi-case
bihar-assembly-adjourned-till-2-pm-in-sitamarhi-case

सीतामढ़ी मामले में बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

पटना, 25 फरवरी (हि.स.)। विपक्ष के हंगामे के बाद बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही षुरू होने से पूर्व पोर्टिको में विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करने लगे। राजद नेताओं ने गैस के मूल्य में वृद्धि और सीतामढ़ी में षराब माफिया द्वारा दारोगा की हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वही सीतामढ़ी मामले में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी। सदन में आज भी विपक्ष के नेता ने मंत्री मदन सहनी के असंसदीय षब्दों का विरोध किया। विपक्ष मंत्री को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा रहो। संसदीय कार्य मंत्री विजय चैधी ने विपक्ष से सदन चलने देने का आग्रह किया लेकिन विपक्ष अड़ा रहा। मंत्री ने बाम विधायका के बयान पर टिप्पणी की थी। सदन में महाराजगंज की 6 पंचायतों को डीबीटी पोर्टल से नहीं जोड़ने पर भी हंगामा हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in