bihar-administrative-service-officer-was-beaten-to-death-by-bullies
bihar-administrative-service-officer-was-beaten-to-death-by-bullies

बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को दबंगों ने पीट-पीट कर किया लहू लुहान

बक्सर, 08 अप्रैल (हि.स. ) | बिहार प्रशासनिक सेवा में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत अधिकारी बासुकीनाथ श्रीवास्तव को मुफस्सिल थाना के नदाव गांव में भूमि विवाद को लेकर गाँव के ही कुछ दबंगो ने लाठी -डंडे से पीट -पीट कर लहूलुहान कर दिया | घटना के पश्चात ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल बक्सर सदर अस्पताल लाया| जिन्हें अति गम्भीर स्थिति में चिकित्सको ने पटना रेफर कर दिया | मुफस्सिल थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरुवार को बताया कि बीती रात जमुई में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत बासुकी श्रीवास्तव अपने गाँव नदाँव में एक रिश्तेदार के साथ खेतो में कटनी का कार्य करा रहे थे |वे जहा कटनी करवा रहे थे, उस भूखंड को लेकर गाँव के ही कुछ लोगो के साथ विवाद था |इस बीच दूसरे पक्ष के रामजी सिंह ,सुनील सिंह तथा सत्यनारायण सिंह अपने गुर्गो के साथ लाठीडंडे से लैश होकर वहा पहुच गये |इन लोगो ने तत्काल कटनी रोकने की बात कही दोनों ही पक्ष में तकरार हुआ जो देखते ही देखते हिंसक हो गया |घटना को लेकर अंचलाधिकारी के फर्द ब्यान पर मुफस्सिल थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितो की पकड हेतु छापामारी कर रही है |अंचलाधिकारी बासुकी श्रीवास्तव इन दिनों छुट्टी पर घर आये हुए थे | हिन्दुस्थान समाचार /अजय मिश्रा/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in