big-action-on-dm39s-order-violation-of-illegal-liquor-factory
big-action-on-dm39s-order-violation-of-illegal-liquor-factory

डीएम के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब फैक्टरी का उद्भेदन

नवादा 4 अप्रैल (हि स)। डीएम यशपाल मीणा के शख्त आदेश के बाद उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर रविवार को शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए शराब निर्माण में प्रयुक्त कई सामानों की बरामदगी की है। उत्पाद टीम ने मुफस्सिल थाना इलाके के इसरी गांव के बधार में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया। कच्चा स्प्रीट, झारखंड उत्पाद का भारी मात्रा में खाली रैपर, शराब पैकिंग मशीन आदि की बरामदगी की गई है। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिषेक आनन्द के नेतृत्व में छापामारी के दौरान तकरीबन 10 लीटर स्प्रीट, तीन किलो देसी शराब का रैपर, पंचिंग मशीन, छोटा सिलेंडर, चार गैलन बरामद किया गया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस उद्भेदन के साथ यह साफ हो गया कि नवादा में नकली शराब की पैकिंग की जा रही है। होली के दौरान शराब सेवन के बाद बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने और 15-16 की मौत हुई थी। सभी की मौत जहरीली शराब से होने की संभावनाओं के बीच प्रशासन द्वारा इसकी जड़ तक जाने की कवायद शुरू की गई थी। अधिकारियों काे बताया गया था कि मुफस्सिल थाना इलाके में प्लास्टिक पाउच में शराब पैकिंग का खुलासा पूर्व में भी होता रहा है। नवादा में होली के दौरान की घटना में यह बात सामने आई थी कि जो लोग बीमार हुए या उनकी मौत हुई झारखंड उत्पाद लिखा पाउच पीना वजह बना था। गोंदापुर इलाके में गेहूं की खेत से काफी पाउच बरामद हुआ था। ऐसे में शराब की पैकिंग कहां-कहां होती है, अधिकारी खंगालने में जुटे हुए थे। बता दें कि मुफस्सिल थाना का इसरी वहीं गांव है जहां होली के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी । जख्मियों का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया था। तब पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा था। बहरहाल, उत्पाद पुलिस द्वारा कच्चा स्प्रीट और झारखंड उत्पाद का रैपर बरामद किए जाने के बाद यह तय हो गया है कि जिला प्रशासन आगे और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। डीएम मीणा ने उत्पाद व पुलिस अधिकारियों को शख्त चेतावनी देते हुए शराब माफियाओं के जड़मूल से समाप्ति के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in