bhupendra-narayan-mandal-celebrated-108-birth-anniversary
bhupendra-narayan-mandal-celebrated-108-birth-anniversary

भूपेन्द्र नारायण मंडल की मनाई गई 108 जयंती

सुपौल, 1 फरवरी (हि. स.)। भारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल के प्रांगण में सोमवार को प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 108 जयंती मनाई गई । विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। सन् 1992 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भूपेंद्र मंडल के सम्मान में इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। इसलिए आज का दिन कॉलेज परिवार के लिए दोहरी खुशी का दिन था। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, भूपेंद्र मंडल ने हमेशा दबे कुचले लोगों के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ाइयां लड़ी हैं। कोसी क्षेत्र सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा है। भूपेन्द्र नारायण मंडल के नाम पर बना यह विश्विद्यालय एक चिंतक और समाजसेवक को सच्ची श्रद्धांजलि है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/चंदा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in